रोजगार देने की बजाय नौकरियों से निकाल रही सुक्खू सरकारः कंवर

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा की हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से झूठ का बोलबाला प्रबल रूप से चल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले बोला था कि सत्ता में आते ही पहली ही कैबिनेट में वो एक लाख नौकरियां देंगेए उनकी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने भी इसी प्रकार के भाषण अनेकों जगह दिए। उन्होंने तो नौकरियों को लेकर एक कैलकुलेशन भी जनता को समझाई थी ।

कहा- लोगों को नौकरियों से निकाल रही प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा की वर्तमान में वस्तु स्थिति कुछ और है, सच में देखा जाए तो यह सरकार नौकरियों से लोगों को निकालने का काम कर रही है। बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों से लोगों को निकाल भी दिया गया है। उन्होंने कहा की एक तरफ भारत की कार्यबल में वृद्धि हो रही है। 6 वर्षों में सबसे कम बेरोजगारी भाजपा की मोदी सरकार के दौरान हुई है। अगर वर्ष गणना के दृष्टिगत देखा जाए तो 2017-18 6प्रतिशत, 2018-19 5.8प्रतिशत, 2019-20 4.8प्रतिशत, 2020-21 4.2प्रतिशत, 2021-22 4.1 प्रतिशत और 2022-23 3.2 प्रतिशत की बेरोजगारी दर है।

यह भी पढ़ेंः आईटीआई नैहरियां ने मनाया अपना दूसरी दीक्षांत समारोह, स्मृति चिन्ह देकर नवाजे मेद्यावी

इसके साथ 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर कुछ इस प्रकार है ग्रामीण बेरोजगारी दर 2017-18 5.3प्रतिशत और 2022-23 2.4प्रतिशत है। शहरी बेरोजगारी दर 2017-18 7.7प्रतिशत और 2022-23 5.4प्रतिशत है। भारत की औसत बेरोज़गारी दर 6.6प्रतिशत है।

यहां पर है सबसे अधिक बेरोजगारी

उन्होंने कहा की राष्ट्रीय औसत से अधिक बेरोजगारी दर वाले शीर्ष-3 राज्य का आंकड़ा भी है। जिसमें हिमाचल प्रदेश 13.8प्रतिशत, राजस्थान 11.7प्रतिशत और छत्तीसगढ़ 11.2प्रतिशत है। हिमाचल बेरोजगारी की दृष्टि से सबसे तेजी से बढ़ता प्रदेश बन रहा है। कांग्रेस का शासन कुप्रबंधन शासन है और यह आंकड़े इसका प्रमाण है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें