हिमाचल से वापस लौट रहे इजरायली, मुश्किल घड़ी में देश के लिए लड़ेंगे लड़ाई

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला 

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग चल रही है। अब गजा पट्टी में इजराइल ने हमास आतंकियों पर धावा बोला है। वहीं, लगातार दोनों तरफ से जानी नुकसान हो रहा है। इसी कड़ी में भारत के ‘तेल अवीव’ कहे जाने वाले धर्मशाला के धर्मकोट में माहौल बेहद उदासीन सा नजर आ रहा है। दरअसल, जब से इजराइल में युद्ध शुरू हुआ है। तब से हजारों मील दूर भारत के इन क्षेत्रों में बैठा हर इजरायली उदास, बेचैन और चिंता में डूबा हुआ है। इतना ही नहीं, अब कई इजरायलियों ने तो इन हालातों में वतन वापसी भी कर ली है। वहीं कई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं तो कुछ हो चुके हैं।

इजयराल ने युद्ध को देखते हुए रिजर्व सैनिकों को भी अब मोर्चे पर उतार दिया है। ऐसे में आम लोगों से भी सेना में शामिल होने की संभावनाओं के चलते ये लोग वतन लौट रहे हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के धर्मकोट को ‘तेल अबीव’ कहा जाता है। यहां सैकड़ों की संख्या में इजरायली लोग आकर सालों साल से रह रहे हैं। वहीं, इजरायली टूरिस्ट की यहां आवाजाही भी लगी रहती है, लेकिन अब धीरे-धीरे इस क्षेत्र से इजरायली टूरिस्ट दिल्ली लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः फर्जी दस्तावेजों पर रह रहे बांग्लादेशी, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे नजर

धर्मशाला के धर्मकोट में इजरायलियों का बाकायदा एक खबाद हाउस भी है। यहां इजरायली लोग पूजा करने के लिए एकत्र होते हैं। लेकिन अब यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का लोग ही यहां नजर आ रहे हैं। इस्राइल निवासी रोई ने कहा कि जब से उनके देश में ऐसे हालात हुए हैं तब से वो लोग बेहद उदास हैं और अब वतन वापसी का भी मन बना चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हें भी उनकी सरकार की ओर से मोर्चेबंदी में शामिल होने के आदेश प्राप्त हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर सैकड़ों इजरायली यहां से निकल गए हैं और कई वापस जा रहे हैं। उदासीन इयाल ने कहा कि यहां इन्होंने बहुत एन्जॉय किया मगर अब उन्हें वापस जाना होगा।

लाहौल स्पीति में जयराम ठाकुर ने बोला हमला, ‘झूठ के सहारे कांग्रेस को नहीं चलाने देंगे सरकार’

इजरायल में कभी ऐसे हालात नहीं देखे गए

इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाली नोफर मोर योसेफ रुंधे हुए गले से पहले तो हर भारतीय का धन्यवाद करती हैं क्योंकि वो उन्हें दु:ख की इस घड़ी में स्पोर्ट कर रहे हैं। साथ इस बात का दुख भी प्रकट कर रही हैं कि इससे पहले इजरायल में कभी ऐसी सिचुएशन नहीं देखी गई। हर इजरायली परेशान, उदास और चिंतामग्न हैं, सेना लगातार युद्ध कर रही है और भारत में रहने वाले इजरायली वापस जा रहे हैं मगर फ्लाइट्स न मिलने से वो भी परेशान हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें