प्रदेश के लोगों को लूट रहे बाहरी राज्यों के लोग, जानिए क्या है मामला

मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर सनसिटी कॉलोनी के लोगों ने जमकर की नारेबाजी

सुरक्षा व्यवस्था न होने के चलते कॉलोनी की महिलाएं व बेटियां असुरक्षित
उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
बद्दी के बंसतीबाग स्थित सनसिटी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सुविधाओ के अभाव में अपार्टमेंट संचालक के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरे जीवन का पैसा यहां लगाया है और उन्हें जो वायदे करके फ्लैट बेचे थे, वह मौके पर पूरे नहीं हो रहे है। यहां पर सडक़ों की खस्ताहालत, गंदगी, सुरक्षा व्यवस्था चौपट व चार दिवारी व बिजली की समस्या से लोग परेशान है। वह पंचकूला स्थित मुख्यालय कार्यालय गए थे। वहां से जोनल हैड को मौका देखने भेजा गया था लेकिन उनके आने से पहले ही लोगों की बात सुने बगैर चले गए है।
सनसिटी अपार्टमेंट सोसायटी के निवासी अमरीश, पंकज, अजय वर्मा, व शैली ठाकुर के नेतृत्व में यहां रहने वाले लोगों ने अपार्टमेंट संचालकों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। सोसायटी के निवासी अमरीश ने बताया कि यहां पर अधिकतर लोग हिमाचली है। जिन्होंने अपने पूरे जीवन की कमाई यहां लगा दी है। अपार्टमेंट का सीईटीपी प्लांट खराब है और यहां पर गदंगी फैली हुई है और कभी भी यहां पर महामारी फैल सकती है। सक्योरिटी के नाम पर यहां पर दो गार्ड है। जब फ्लैट बेचे थे तो उन्हें 8 गार्ड रखने का बात कही थी। यहां पर असमाजिक तत्व बेरोकटोक घूम रहे है जिससे यहां पर रहने वाली महिलाएं व बच्चियां स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। चार दिवारी नहीं है और हर कोई लोग अपार्टमेंट में घूम रहे है। पार्क को डाउन कर दिया गया है बरसात में पार्क तालाब का रूप धारण कर लेता है। बिजली की तारे कहने को अंडर ग्राउंड है लेकिन हर रोज बिजली गुल रहती है।
सोसायटी के निवासियों ने सरकरा से मांग की है कि बाहर से आकर लोगों ने हिमाचल में अपना कारोबार चला कर हिमाचलियों को लूट रहे है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाए। उधर, सनसिटी अपार्टमेंट के जोनल हैड अश्वनी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा कॉलोनी के लोगों से मुलाकात की गई और उनकी समस्या सुन ली गई है जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा और कुछ लोगों से मुलाकात नहीं हो पाई है जिसे जल्द मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी जाएगी और उनका भी निवारण किया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें