सीएम का दावा पांच साल चलेगी कांग्रेस सरकार, मिशन लोटस के सपने न देखें जयराम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के मची सियासी उथल पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते शाम सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट मीटिंग छोड़ तमाम मंत्रियों को लेकर विधान सभा पहुंचें और अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की हालांकि सीएम ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया और कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल को चाय पर आमंत्रित किया था जिसके चलते सभी मंत्री यहां पहुंचें और इस दौरान कुछ राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है और कांग्रेस सरकार को जनता ने पांच साल के लिए चुना है और सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। भाजपा का मिशान लोटस का सपना धरा का धरा रह जायेगा। भाजपा के पास बहुमत नहीं है इसलिए जयराम ठाकुर मिशन लोटस के सपने न देखें। वन्ही बर्खास्त बागी विधायको पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि वे काले साप के समान हैं।कांग्रेस के चिन्ह पर लड़े चुनाव, अब पार्टी को ही धोखा देकर हरियाणा में कैद हो गए हैं। जनता उन लोगों को माफ नहीं करेगी।

 

वहीं मुलाकात को लेकर विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सीएम और मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट हुई है और इस दौरान कोई विशेष चर्चा नही हुई है। बर्खास्त बागी कांग्रेस विधायकों की सदस्यता बहाली के प्रश्न पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने फैंसले को वापिस नही ले सकते हैं लेकिन निर्णय के खिलाफ़ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है। सरकार और बागी विधायको के वकीलों की पुरी दलील सुनने के बाद ही कानून के मुताबिक कारवाई की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें