हर घर तक पानी पहुंचाएगी जयराम सरकार: सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव रजियाणा बांध के लिए डेढ़ करोड रुपए जयराम सरकार व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हर घर में जल नल पानी पीने की योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपए दिए व रानीताल गांव व भंगवार, गाहलियां,ठाकुरद्वारा, डाका पलेरा गांव के लिए हर घर में जल नल योजना के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को 8 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा दिया गया है मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम की घोषणाओं का असलीजामा पहनाया जा रहा है रानीताल गांव में जल शक्ति विभाग का जल्दी सबडिवीजन खुलेगा,: पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू/मनीष शर्मा भाजपा नेता व बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास पटरी पर बैठता हुआ वह सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने जाने जाते पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव रजियाणा बांध का दौरा किया ग्रामीणों से रूबरू हुए व समस्याओं को सुना वह मौके पर निपटारा किया वह ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम सरकार रजियाणा गांव की पानी की कमी दूर करने के लिए वह ग्रामीणों के हल्क तर करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए दिए व जारी कर दिए गए हैं यह उन लोगों के लिए तमाचा है जो पिछले 5 साल विधायकी का मजा लिए वह झूठा शोर डालते रहे कि पिछले पांच साल में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे पानी दूंगा झूठा शोर साबित हुआ दूसरी बार भी विधायक बनने का शौक रखा काम जीरो प्रतिशत रहा सत्ता का दुरुपयोग जनता को सुख व विकास नहीं दिया जनता इस बात का कड़ा विरोध करती है की कांगड़ा में एक भी नई योजना नहीं आई अब ठाकुर जय राम सरकार की योजनाओं वह घोषणाओं को असलीजामा पहनाया जा रहा है रानीताल में जल्दी जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोल दिया जाएगा वह ठाकुरद्वारा गांव में जूनियर इंजीनियर दफ्तर खोला जाएगा इन सभी योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र के गांव रजियाणा बांध में हर घर नल जल योजना की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसमें 3 टैंक व परकुलेशन टैंक व पानी ट्रीटमेंट प्लांट बनडेर खड्ड में गाहलियाँ पुल के पास बनाए जाएंगे गांव के हर घर में सरकार अपने खर्चे से हर घर जल नल योजना से पाइप डालकर पानी पहुंचाएगी व बड़े डाया की डिसिट्रब्यून पाइप डालकर पानी की बढ़ोतरी करेगी कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनता व हमारे विकास की तरफ बढ़ते हुए कोई शरारती ताकत नहीं रोक सकती साथ में रजियाणा पंचायत के प्रधान  हंसराज उप प्रधान राजेश कुमार धमेड़ के प्रधान राज कपूर वह सभी पंच वह गांव के गणमान्य ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।