दस सालों से कांगड़ा में नहीं हुआ विकासः सुरेंद्र काकू

Surender kaku
सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर काम किया है, काम करेंगे झूठे वायदे नहीं करेंगे, जनता का समय बर्बाद नहीं करेंगे। गांव गाहलियां में ग्रामीणों, नौजवानों व महिला मंडलों से जनसमर्थन अभियान के तहत मिले। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने गांव की महिलाओं को सम्बोधित किया व गांव गाहलियां की दो महिला मंडलों को अपनी विधायक पेंशन से दस दस हजार रुपए के नकद बैंक चैक दिए। महिला मंडलों का अधिकार होगा की वह खातों में दी जा रही विधायक पेंशन को अपनी मर्जी से खर्च कर सकेंगी। गाहलियां गांव में दस साल से कोई भी विकास नहीं हुआ है। गाहलियां व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र 20 साल के लिए पिछड़ चुका है।

काकू ने कहा कि मेरे कार्यकाल में गाहलियां से छोटी वेई बड़ी वेई से ठाकुरद्वारा गांव तक 12 किलोमीटर पक्की सड़क निकली है। 2 करोड़ रुपए की पानी की योजना गाहलियां, ठाकुरद्वारा, डाकापलेरा बनाकर दी। अब गाहलियां, ठाकुरद्वारा, डाकापलेरा, रानीताल, भंगवार गांव के लिए 8 करोड़ रुपए की पानी की योजना लेकर जनता की प्यास बुझाएंगे। गाहलियां से जटेहड तक 8 किलोमीटर पक्की सड़क बनाकर दी। गाहलियां से पंतेहड़ सड़क भी निकाली गई जो कि अब 50 लाख रुपए की लागत से पक्की की गई है। गाहलियां गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को +2 तक अपने कार्यकाल में अपग्रेड करवाया था व डेढ़ करोड़ रुपए से साइंस लेब बनवाई थी। रानीताल में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन दिया है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की सारी कमिया दूर की जायेंगी।