सूर्यकुमार तोड़ सकते हैं पाक के रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 286 रन हैं पीछे

Suryakumar can break Pakistan's Rizwan's world record, 286 runs behind
सूर्यकुमार तोड़ सकते हैं पाक के रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 286 रन हैं पीछे

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में थे। सूर्यकुमार टी-20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे। सूर्यकुमार आइसीसी टी-20I रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। अब उनके पास पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर के देवेंद्र कुमार ने पास की NET की परीक्षा, हासिल किया 112वां रैंक

न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली की कमी खलेगी। भारत को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच आज वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे खेला जाएगा।

भारत के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार के पास T20I में इतिहास को फिर से लिखने का मौका होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकता है। सूर्यकुमार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से केवल 286 रन पीछे हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।