स्वारघाट PHC जल्द बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अधिसूचना जारी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

स्वारघाट पीएचसी का दर्जा बढाये जाने की अधिसूचना जारी होने से नयना देवी भाजपा में खुशी की लहर दौड़ गई है। नयनादेवी भाजपा द्वारा स्वारघाट के लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट का दर्जा बढा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने की प्रदेश सरकार की अधिसूचना जारी करने के लिये आभार जताया है। बता दें कि पिछले कल ही हिमाचल सरकार ने पीएचसी स्वारघाट का दर्जा बढाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की अधिसूचना जारी की है।

इसके साथ ही नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में ही लाडाघाट में आईटीआई खोले जाने के प्रदेश सरकार के फैसले की घोषणा का स्वागत किया है। इन्होंने बताया कि इसके अलावा नयनादेवी के विभिन्न क्षेत्रों में पीने की पानी की योजनाओं को प्रदान करने व सम्पर्क सड़कों का जाल बिछाने के लिये प्रदेश सरकार की अहम भूमिका निभाई जा रही है।

भाजपा नेता राम कुमार शर्मा ने नयनादेवी के मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर पर बौखला जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रामलाल ठाकुर को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करना चाहिये क्योंकि नयनादेवी क्षेत्र में आज भाजपा सरकार की वजह से हर तरफ विकास की बयार आ चुकी है।

इस मौके पर नयनादेवी मंडल भाजपा के महामंत्री बाल कृष्ण ठाकुर, कृष्णलाल चंदेल जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष, रँगी रमा ठाकुर बीडीसी सदस्य, नंद लाल नयनादेवी भाजपा के मंडलाध्यक्ष, बीडीसी चेयरमैन किरण शर्मा, हरदयाल ठाकुर कुटैहला वार्ड के बूथ अध्यक्ष, घनश्याम धर्माणी मीडिया प्रभारी, उप-प्रधान रोहित ठाकुर, संतराम ठाकुर कुलाह वार्ड सदस्य मौजूद रहे हैं।