राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की गाड़ी ओवरलोडेड छत पर बिठाने की हो रही कोशिश

किसी दिन विस्फोट से हो जाएंगे धराशाई

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कांग्रेस के छह बागियों और निर्दलियों के भाजपा में शामिल होने पर निशाना साधा है। धर्माणी ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी की गाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ओवरलोडेड है अब लोगों को छत पर बिठाया जा रहा है ऐसे में गाड़ी के पलटने का खतरा बन जाता हैं।

इनकी गाड़ी में किसी दिन विस्फोट होगा और सब कुछ धराशाई हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करने से साफ हो गया था की ये लोग भाजपा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री नही बनाया गया जिससे ये बीजेपी के बुने हुए जाल में फंस गए है। लेकिन परिस्थितियों के अनुसार सभी को मंत्री बनाना संभव नहीं था।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें