कोरोना इफेक्ट : पूर्ण रूप से बंद रखें मंदिर सहित प्रांगण के दरवाजे

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सख्त निर्णय जारी कर दिए हैं। जानकारी देते हुए सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी ने कहा कि कुछ समय पूर्व हिमाचल प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बहुत कम था। लेकिन देवभूमि में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप एकाएक बड़ गया है। उन्होंने देवता के कारदारों, पुजारीयों तथा गुरों से अपील की है कि कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर सतर्क रहें तथा सावधानी बरतें। मंदिरों के कपाट सरकार के दिशानिर्देशानुसार अभी तक बंद है, लेकिन कई श्रद्धालु मंदिर प्रांगण तक आकर दरवाजे पर प्रणाम कर चले जाते हैं।

अभिषेक सोनी ने कहा कि देव समाज सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं की कद्र करते हैं तथा उनकी इस आस्था को प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि देव समाज को सभी के स्वस्थय की चिंता है। उन्होंने देवालय के प्रबंधकों से मंदिर के प्रांगण गेट भी बंद कर दें तथा किसी भी व्यक्ति को प्रांगण में भी आने की अनुमति प्रदान न करें। उन्होंने कहा कि सतर्क रहें तथा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाब के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।

Comments are closed.