हिमाचल : रंग बिरंगे गुबारों से सजा श्री बज्रेश्वरी देवी का मंदिर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

उतर भारत का प्रसिद्ध नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सावन माह में बाहरी राज्यों सहित स्थानीय श्रद्धालु मां के दरबार पहुंच रहे है। इसी के चलते आज मंदिर को रंग बिरंगे गुबारों से सजाया गया है । जो देखने में काफी मनमोहक लग रहा है। जानकारी के अनुसार माता के एक भक्त ने रंग बिरंगे गुबारों से मां का मंदिर सजाया है। मुख्य गेट से लेकर मां के गर्भ गृह तक यह सजावट की गई हैं । वहीं मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु सजावट को देख कर काफी खुश है। बता दे कि मां की पावन पिंडी पर पीली डोरी से सुशोभित गोटे की मिंजर बांधी गई है। अगले सप्ताह मंगलवार को पूरे रीति रिवाज से बनेर खड्ड में प्रवाहित की जाएगी।

यह भी पढ़े : हिमाचल : गहरे नाले में गिरी कार, दो की गई जान

 

वहीं 9 अगस्त से शुरू हो रहे  श्रावण अष्टमी मेलों की तैयारियां भी मंदिर प्रशासन द्वारा की जा रही है । मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों की पालना भी परिसर में तैनात कर्मियों द्वारा करवाई जा रही है।