तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने बनाया ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरूआत 5 अक्तूबर से होने जा रही है लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आईसीसी की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 संस्करण के उद्घाटन मैच से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी के साथ मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा करेंगे। वहीं उन्होंने एमएस धोनी की अगुवाई में टीम के साथ 2011 संस्करण जीता था।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में छिप कर रह रहा था अमृतसर का अपराधी, किसने दे रखी थी शरण पढ़ें पूरी ख़बर

उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त की और उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्व कप जैसा आयोजन युवा लड़कों और लड़कियों को इस खेल को अपनाने और ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि सारी विशेष टीमें और खिलाड़ी भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें