विश्वकप मैचों से पहले धर्मशाला में एक्टिव हुए खालिस्तानी, दीवार पर लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला में विश्वकप मैच का आयोजन होना है। पर मैच से पहले ही शरारती तत्वों ने धर्मशाला में माहौल खराब करने की कोशिश की है। मैच के आयोजन से पहले धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। शरारती तत्वों की ओर से धर्मशाला स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिखने से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।

पहले विधानसभा परिसर की दीवारों पर भी लिखे गए थे नारे

गौरतलब है कि इससे पहले, 7 मई 2022 को भी धर्मशाला में विधानसभा परिसर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे और साथ ही वहां पर खालिस्तान का झंडा भी लगाया गया था। जिसकी जिम्मेदारी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी। इस संदर्भ में पंजाब से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में छिप कर रह रहा था अमृतसर का अपराधी, किसने दे रखी थी शरण पढ़ें पूरी ख़बर

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मंगलवार शाम को जब कुछ लोगों ने नारे को दीवार पर लिखा देखा तो इसकी जानकारी एसपी शालिनी अग्निहोत्री को दी। विश्वकप मैच से पहले सुरक्षा में चूक कई सवाल खड़े कर रही है। यहां पर सुरक्षा संभालने के लिए पुलिस कर्मी तैनात हो गए हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि उनके ध्यान में मामला आया है। पुलिस जांच कर रही है। ऐसा करने वाले पकड़े जाएंगे। धर्मशाला राज्य की राजधानी से लगभग 250 किमी दूर है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कानूनी कार्रवाई कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और स्थानीय लोगों से भी कहा है कि वे पोस्टरों से खतरा महसूस न करें। अधिकारी ने कहा कि यह शरारती तत्वों की हरकत है। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने शिलालेख के फुटेज जारी किए, जिन्हें खालिस्तान समर्थक माना जाता है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें