सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

The administration became strict regarding the supply of dirty water in the home area of CM Sukhu
DC हमीरपुर ने गंदे पानी मामले में स्वास्थ्य व जलशक्ति विभाग को दिए सख्त निर्देश
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों नियाटी, शंकर, थाई, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, वन, देही, ठपर और रंगस में दस्त रोग के फैलने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में 68 लाख कैश के साथ कार चालक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में लोगों की जांच कर रही हैं। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्र के सभी पेयजल स्रोतों और सप्लाई लाइनों की जांच एवं टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। रोग फैलने के अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा वर्कर्स के माध्यम से आवश्यक दवाईयां, ओआरएस के पैकेट्स, क्लोरीन की गोलियां और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और नादौन के खंड चिकित्सा अधिकारी को पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने सभी क्षेत्रवासियों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे साफ एवं उबला हुआ पानी ही पीएं, खुले में रखे खाद्य पदार्थों और अधिक पके फल-सब्जियों का सेवन न करें। हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि दस्त रोग की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में या संबंधित आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करें।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।