हिमाचल में हुई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार : प्रेम कौशल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कि हिमाचल में हुई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया। मुख्य प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रधानमंत्री पर निशाना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महोदय हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते है लेकिन दूसरे घर की इस त्रासदी के कारण स्थिति दयनीय है लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार का हाथ हिमाचल प्रदेश पर होना चाहिए।

उस व्यवस्था से हिमाचल प्रदेश को महत्व नही दिया जा रहा। प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता ने केंद्र सरकार द्वारा मात्र दो सो करोड़ का अनुदान दिया लेकिन दस हजार करोड़ का त्रासदी के दौरान हुआ अनुमानित नुकसान को रुटीन में राहत देकर कोई एहसान किया यह तो हिमाचल सरकार का हक है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा निरंतर त्रासदी के दौरान प्रभावितों को शिवरो में वहतर घंटे राहत प्रदान कर अपनी राजनीतिक परिवक्ता का परिचय दिया।

यह भी पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सहोड़ा पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता के परिवार संग प्रकट की संवेदनाएं 

मुख्य प्रवक्ता ने प्रदेश में हुई इस त्रासदी में इस दुनिया से गए परिवारों के प्रति सहानुभूति उल्लेख करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रभु से प्रार्थना की। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का धन्यवाद करते हुए मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर प्रदेश के प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिंटू, महिला ब्लॉक अध्यक्ष रोजी जामवाल व अन्य पार्टी वर्कर मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें