पंजाब में इस बीमारी का संकट गहराया, नहीं दे रहे अस्पताल REPORT

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

जिले के ग्रामीण इलाकों में डेंगू के काफी मरीज सामने आ रहे हैं परंतु अस्पताल डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं जिसके चलते सही स्थिति का आंकलन नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के काफी मरीज है जिसकी रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंच रही फिर विभाग के पास सिर्फ 18 टीमें हैं जो जिले के क्षेत्र और आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास सही रिपोर्ट के आधार पर विभाग में 25 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। इन मरीजों में 21 मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं जबकि 4 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं। जिला नोडल अफसर डॉक्टर रमेश भगत ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के 116 एक्टिव मरीज हैं इनमें से 91 मरीज दयानंद अस्पताल, 15 दीप अस्पताल, 3 जीटीबी, 2 ग्लोबल, 2 एस.पी.एस., 2 सी.एम.सी. तथा एक सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ेंः CBSE नेशनल जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल का जलवा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

डेंगू की रिपोर्ट न देने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मात्र 7-8 अस्पताल ही डेंगू के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू किसी महामारी से काम नहीं जो ध्यान न देने से अधिक फैलता है और इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए सही स्थिति का आकलन होना जरूरी है।

दूसरी और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर डॉक्टर उन्हें रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इसके लिए वह सरकार को इस सिलसिले में एक केस बनाकर भेजने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि अगर महामारी बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार अस्पताल व वह निजी क्लीनिक भी होंगे जो स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें