नाटी में डिग्री काॅलेज के सर सजा ताज

चैन गुलेरिया। जवाली 

युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल के सौजन्य से जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में करवाए गए खंड स्तरीय युवा उत्सव में राजकीय महाविद्यालय जवाली नाटी में नंबर वन रहा। आयोजक महावीर युवक मंडल लुधियाड़ की ओर से करवाए गए इस कार्यक्रम में लुधियाड़ पंचायत प्रधान मीरा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कोविड नियमों की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा उत्सव में सोलो गाने में वत्स युवक मंडल धडू का बादल प्रथम, डिग्री कॉलेज जवाली की लक्ष्मी द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा की सेजल तृतीय स्थान पर रही। वहीं सोलो डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा का आकांश कौंडल प्रथम, अंजलि द्वितीय और डिग्री कॉलेज जवाली की आरूषि तृतीय स्थान पर रही। झमाकड़ा में बेहतरीन प्रस्तुति पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा को बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग्रुप डांस में डिग्री कॉलेज जवाली प्रथम, नेहा एंड पार्टी द्वितीय और ईशा एंड पार्टी तृतीय रही।

इस मौके पर निर्णायक मंडल में जज की भूमिका म्यूजिक मास्टर राम सिंह और सेवानिवृत अध्यापक शंकर सन्याल और बलवीर सिंह ने निभाई। इस अवसर अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह पठानिया, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र पाल उर्फ शिंपू जरयाल, जिला परिषद सदस्य अंजू बाला, मंच संचालक एवं प्रवक्ता सतपाल गौतम, प्रवक्ता मीना, स्कूल स्टाफ सचिव कपिल देव, अधीक्षक दलजीत सिंह, अंजना कुटलैहड़िया, प्रवक्ता पूनम शर्मा,  अंजलि, रघुवीर सिंह व महावीर युवक मंडल प्रंधान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।