जरूरतमदों को 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

The needy will get enough food for Rs 20
जरूरतमदों को 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

जोगिंद्रनगरः- उपमंडल में अब जरूरतमंदों को 20 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। शहर के एक सेवानिवृत्त दंपती ने घर में रसोई शुरू की है। इसमें जरूरतमंदों, निर्धन और प्रवासी मजदूरों को केवल 20 रुपये में दोपहर का भोजन परोसा जाएगा।

हर रोज भोजन का मैन्यू भी अलग-अलग होगा। रविवार को छुट्टी रहेगी। भोजन में तीन सब्जियां और चावल परोसा जाएगा। परम साईं भोजनालय में निर्धन परिवार और प्रवासी राज्य के मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह खबर पढ़ेंः- मीनाक्षी लेखी ने असुरों से कर डाली विपक्ष की तुलना

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-6 ईसीएच भवन के नजदीक शुरू हुई रसोई में यह खाना मिलेगा। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरोज संग्राय की अनूठी पहल में उनके पति जलशक्ति विभाग से सेवानिवृत्त अनिल संग्राय भी बखूबी साथ दे रहे हैं।

उनके दोनों बेटे भी जोगिंद्रनगर के वार्ड-6 ईसीएच भवन के नजदीक 20 रुपये में जरूरतमंदों को भरपेट खाना खिलाते सेवानिवृत्त दंपती इस मुहिम से खासे उत्साहित हैं। बेटे अभिनव और अनिरुद्ध निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन हैं।

सरोज संग्राय ने देखा कि शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में बाहरी राज्य में मजदूर कार्य करते हैं। लेकिन भोजन के लिए बड़े रेस्तरां होटल का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऐसे में इन लोगों के लिए महज 20 रुपये में भरपेट खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है।

दोपहर 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक दोपहर का भोजन मिलेगा। रविवार के अवकाश पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। सरोज ने हराबाग स्कूल में विद्यार्थियों की कक्षाओं के लिए कमरों के निर्माण में धन उपलब्ध करवाया है।

कई बेटियों को किताबें उपलब्ध करवाई हैं। अनिल संग्राय निर्धन परिवारों को गुप्तदान कर सहायता करने में आगे रहते हैं।
संवाददाताः-जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।