जनता ने लगाए ‘सुक्खूआ चाचा मंनदा नी आसा लोका री सुणदा नी’ के जोरदार नारे

दफ्तरों को डि-नोटिफाई करने पर सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन

The public raised loud slogans of 'Sukhua Chacha Manada Ni Asa Loka Ri Sunda Ni'
जल्द वापस नहीं लिया फैसला तो भाजपा सड़को पर उत्तर करेगी प्रदर्शन!

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रदेश सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र भी पहुंच गई है। इसको लेकर सुंदरनगर मंडल भाजपा द्वारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इससे पूर्व एसडीएम परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राकेश जंवाल के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया। वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार के इस तरह से बदला बदली के रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ‘सुक्खूआ चाचा मंनदा नी आसा लोका री सुणदा नी’ के नारे भी लगाए गए।

यह भी पढ़ेंः 25 दिसंबर को शिमला लौटेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

वही मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के बनने के तकरीबन 10 दिनों के भीतर ही जनता सड़को पर उत्तर कर धरने प्रदर्शन कर रही है। जोकि अपने आप में शर्मसार है। वरुण ने कहा कि जल्द ही सुक्खू सरकार द्वारा निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर महामंत्री जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदेश सरकार के द्वारा अदला-बदली की भावना से किए जा रहे काम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जोरदार भर्त्सना की है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।