जोगिन्द्रनगर में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल हुई सम्पन्न

743 मतदान कर्मियों ने लिया भाग, अंतिम रिहर्सल को विधानसभा क्षेत्र आवंटित

The second election rehearsal of the polling personnel concluded in Jogindernagar.
जोगिन्द्रनगर में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल हुई सम्पन्न

जोगिंद्रनगरः 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल सम्पन्न हो गई। इस चुनावी रिहर्सल में जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले 743 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल कल राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्रनगर के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 743 मतदान कर्मियों, जिनमें 180 पीठासीन अधिकारी, 172 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 391 मतदान अधिकारी शामिल है, ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : रेनबो में दो दिवसीय ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

इस दौरान सभी उपस्थित मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अंतिम चुनावी रिहर्सल के लिए सभी मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिये गए हैं। 9 नवम्बर को जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिये गए हैं।

चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात किये गए लगभग 650 से अधिक कर्मियों ने कल पोस्टल बैलेट से अपना मतदान भी किया है।

पोस्टल बैलेट मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र में मतदान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।