फोर्टिस अस्पताल की सिक्योरिटी टीम ने पाया आग पर काबू

फोर्टिस अस्पताल की सिक्योरिटी टीम ने पाया आग पर काबू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शुक्रवार को फोर्टिस कांगड़ा (Fortis Hospital) में मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में फोर्टिस कांगड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ठाकुर सिंह पटियाल, निदेशक अमन सैमूअल सोलोमन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एसएस परमार एवं एचआर हैड राजीव ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आग की स्थिति से निपटने के लिए बचाव एवं राहत की रणनीति का अभ्यास करना था। इस मॉकड्रिल में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा समस्त फोर्टिस अस्पताल स्टाफ व अन्य लोग सम्मिलित थे। मॉकड्रिल की शुरूआत में सबसे पहले फोर्टिस के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर अलार्म बजाकर पूरे अस्पताल को सूचित किया।
फायर अलार्म के बजते ही सभी सुरक्षाकर्मियों ने जहां पर आग लगी थी उस जगह को खाली करवाना शुरू कर दिया। फोर्टिस अस्पताल की फायर स्कवायड टीम तुरंत हरकत में आई और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया।

यह खबर पढ़ेंः मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए मजदूर यूनियन हमेशा है उनके साथ खड़ाः जगत राम शर्मा

इसके उपरांत आग बुझाने के लिए पूरे फोर्टिस अस्पताल पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पानी की बौछार की गई। इसके पश्चात आग को बुझाने के लिए अग्निरोधक यंत्रों का प्रयोग किया गया। इस प्रकार आग पर काबू पाया गया। इस सफल मॉकड्रिल के उपरांत फोर्टिस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के मॉकड्रिल भविष्य में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।