द्रोणाचार्य कॉलेज की नेहा डोगरा ने एमएड में झटका गोल्ड

उज्जवल हिमाचल। रैत

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) द्वारा गोल्ड मेडल पाकर द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत की एमएड कक्षा की छात्रा नेहा डोगरा ने क्षेत्र का परचम लहराया है। कांगड़ा जिले के द्रमन की नेहा डोगरा वर्ष 2017-2019 सत्र में द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय से एमएड किया उसने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और दीक्षान्त समारोह में गोल्ड मैडल हासिल किया।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित होकर नेहा डोगरा गदगद है। उन्होंने अपनी माता और पिता रिटायर मेजर प्रताप चन्द डोगरा द्रोणाचार्य महाविद्यालय को इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी का अब तक यह सबसे खुशी का पल था कि राष्ट्रपति (President) उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मान दिया।

यह भी पढ़ेंः बच्चों ने पेड़ों को न काटने का दिया संदेश

उनकी इस सफलता पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया और प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा समस्त अध्यापक वर्ग ने नेहा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की नेहा की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी की लहर है।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।