शहीदों के नाम समर्पित रही तीसरी संध्या, वीर नारियों को किया सम्मानित

The third evening was dedicated to the martyrs, the brave women were honored
शहीदों के नाम समर्पित रही तीसरी संध्या, वीर नारियों को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। मंडी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी संध्या में शहीदों के नाम समर्पित रहीं। पूर्व सैनिकों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा भर दिया।
भारत माता जय की उद्घोष से पूरा सेरी मंच गुंजायमान हो गया। स्टार नाइट के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मंडलायुक्त राखी काहलों ने मंडी जिला की वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ेंः राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरंडा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

इसमें वीर नारी चिंता देवी पत्नी शहीद सिपाही किशन चंद, वीर नारी पुष्पा देवी पत्नी शहीद नायक धर्म सिंह, वीर नारी सुनीता देवी, पत्नी शहरी सिपाही शेष राम ठाकुर, ब्यासा देवी, पत्नी शहीद हवलदार प्रकाश चंद, नीतू देवी, पत्नी शहीद सिपाही भूपेंद्र कुमार, वीर नारी इंद्रा देवी पत्नी शहीद सिपाही इंद्र सिंह, वीर नारी बीना देवी पत्नी शहीद सिपाही टेक सिंह, वीर नारी कांता देवी पत्नी शहीद नायक सरवण कुमार, वीर माता निर्मला देवी माता शहीद सिपाही हीरा सिंह, वीर नारी पुष्प लता पत्नी शहीद सिपाही मनोज कुमार, वीर नारी सत्या देवी पत्नी शहीद नायब सुबेदार खेम राज सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मुख्यातिथि का शाल टोपी पहनाकर अभिनंदन भी किया।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।