महिला ने हिम्मत जुटा कर पकड़ा चिट्टा तस्कर, बेच रहा था सरेआम नशा

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में चिट्टे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है और चिट्टा तस्कर बिना नंबर प्लेट की बाइको पर बेखौफ घूमते हैं और पुलिस उनको पकड़ना तो दूर उनका चालान करने में भी असमर्थ नजर आ रही है। ताजा मामला बद्दी के वर्धमान बिरला मार्ग पर अब्बोट कंपनी के समीप सामने आया जब एक पीड़ित महिला संतोष द्वारा चिट्टा तस्कर को चिट्टा देने के बहाने बुलाया और फिर उसे काबू कर लिया पीड़ित महिला ने बताया कि उसके दो लड़के हैं जिनमें से एक लड़के की चिट्टे के कारण मृत्यु हो गई है व दूसरे लड़के को इन लोगो ने चिट्टे की लत लगा दी है।उसका कहना है कि पिछली रात से यह लड़का उसे फोन करके चिट्टा खरीदने के लिए कह रहा था।

युवक को यह भी नहीं पता था कि व किसे बात कर रहा है। इसके बाद महिला द्वारा उसे आज सुबह चिट्टा देने के लिए बुलाया गया। जिसके बाद महिला और महिला के साथ आए लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक द्वारा महिला और महिला के पति के साथ मारपीट भी की और जब वह भागने की कोशिश कर रहा था तो लोगों ने उसे खंबे के साथ बांध दिया। हैरानी की बात है कि चिट्टा तस्कर को लोगों ने लगभग 2 घंटे पहले पकड़ लिया और इसकी सूचना बद्दी थाना में दी पर जब बद्दी थाना के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह इलाका थाना बरोटीवाला के अंडर आता है फिर लोगों ने बरोटीवाला के मुलाजिमों का इंतजार किया।

इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया युवक के पास से चिट्टे की पांच पुडिया भी बरामद हुई है वहीं लोगों का कहना है कि यह एक पूरी गैंग है जो पिछले कई सालों से वर्धमान और भटोलीकला इलाके में चिट्टे की सप्लाई करते हैं और चिट्टे के नशे में चोरियां और स्नैचिंग को भी अंजाम देते हैं लोगों ने सरकार से मांग की है कि वर्धमान की चौकी को जल्द से जल्द खोला जाए क्योंकि इस चौकी की नोटिफिकेशन को काफी समय हो गया है पर जिला पुलिस कप्तान इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में है एक ऐतिहासिक गांव, क्या है खासियत, जानिए वजह

जिस कारण वर्धमान एरिया में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है और नशाखोर बेखौफ होकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं  आरोपी का नाम मोहित बताया जा रहा है जो कि हमीरपुर का रहने वाला है। ओर यह  बीबीएन में चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर माना जाता है। यह खासकर बद्दी बरोटीवाला  मानपुरा,  यूनिकेम चौक, भटोलीकला में चिट्टे की सप्लाई करता है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें