श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते का कार्य जल्द होगा पूर्णः मनीष शर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत ललेहड़ गणेश चतुर्थी स्थापना अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बास्केटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मनीष शर्मा ने चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। ललेहड़ पंचायत के बाशिंदों ने कहां की लंबे समय से यहां पर श्मशान घाट को जाने वाला रास्ता खराब था।

जिसकी मांग उन्होंने मनीष शर्मा के समक्ष रखी हुई थी, जिस कार्य को अमलीजामा पहनाया गया है और यह कार्य कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगा। जिसके चलते गांव वासियों को यहां पर जाने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगभग 58 लाख रुपए लग चुके हैं। इस अवसर पर मनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा विधानसभा के लिए हर वह सौगात दे रहे हैं जोकि कांगड़ा वासियों के लिए जरूरी है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते का कार्य है ये भी जल्द ही पूरा होने वाला है। इसका श्रेय भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही जाता है। उन्होंने साथ ही कहा कि पंचायत में बरसात के कारण नुकसान हुआ है उसका भी एस्टीमेट बना दिया गया है जो कि लगभग 12 लाख रुपए बना है जिसे भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जल्द अप्रूव लिया जाएगा।

मुनीष शर्मा ने कहा कि रास्ते के निर्माण के लिए भी 1 लाख 75 हजार विकृत करवाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान शशि, ज्ञानचंद, अविनाश कुमार, विकास चौधरी सहित अन्य गांववासी मौजूद रहे।