ठंड के मौसम में भी इस गांव में पानी की भारी किल्लत

There is acute shortage of water in this village even in cold weather.

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

आजादी के 75 साल बाद भी जिला हमीरपुर के धनोटला गाँव के लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान है। आलम यह है कि गाँव में सरकारी नल तो है लेकिन उनमें गर्मियों की तो छोड़ों सर्दियों मे भी जल की बूंद तक नहीं टपकती है। आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राकृतिक कुओं व बौड़ियों पर निर्भर है।

हालांकि एक तरह सरकारें हर घर नल, हर घर जल योजना का अलाप अलापती नहीं थक रही है वहीं दूसरी तरह बेहतर सुविधाओं के नाम पर कागजी रिपोर्ट बनाकर जलशक्ति विभाग भी हमीरपुर मे 100 प्रतिशत परिवारों को इस योजना से जोड़ने के दावे कर रहा है लेकिन सरकार व विभागीय अधिकारीयों के खोखले वादों व दावों की पोल हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत नेरी का गांव धनोटला में जलशक्ति विभाग की व्यवस्था खोल रही है।

पंच वार्ड सतीश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी धनोटला गाँव के लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित रह रहे है। गाँव में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत एक भी नल नहीं लगा है। दशकों पहले सरकारी नल लगे है उनमें भी विभागीय मेहरबानी से पानी नहीं टपकता है। पानी की समस्या से ग्रामीण प्रतिदिन जूझने को मजबूर है लेकिन विभाग लोगों की सुनने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में व्यक्ति ने फर्जी सर्टिफिकेट देकर डाक विभाग में ले ली नौकरी, मामला दर्ज

ग्रामीणों की माने तो गाँव में 13 परिवार रहते है जिनकी आबादी 7 दर्जन के करीब है लेकिन दशकों पहले जो आधा दर्जन के करीब नल लगे है वह भी विभागीय लापरवाही के चलते सालों से सूखे पड़े है। जलशक्ति विभाग हर घर तक जल पंहुचाने के खोखले दावे कर लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की फर्जी रिपोर्टे पेश कर रहा है जो कि निंदनीय ही नहीं बल्कि शर्मसार है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना से धनोटला गाँव आज भी कोसों दूर है अभी तक जलशक्ति विभाग गाँव में इस योजना के तहत एक भी परिवार को नहीं जोड़ पाया है।

धनोटला गाँव के लोगों को अभी तक इस योजना से नहीं जोड़ा जा सका है इसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली है। दस दिनों मे इस गाँव के हर घर को नल व जल व्यवस्था से जोड़ दिया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।