कांग्रेस में कोई ऐसा नेता नहीं बचा जो हो CM का चेहरा

There is no leader left in Congress who is the face of CM.
कांग्रेस में कोई ऐसा नेता नहीं बचा जो हो CM का चेहरा

बिलासपुरः भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोपों को कांग्रेसी नेता स्वयं ही सिद्ध करने में लगे हैं, क्योंकि भाजपा ने हमेशा ही कहा है कि इनका ना तो कोई सर्वमान्य नेता है ना उनकी कोई स्पष्ट नीति है यह बात आज पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कही उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कि प्रदेश अध्यक्ष क्षा ने हाल ही में अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति जो बयान दिया है कि वह प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की नहीं सुन रहे, वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हैं।

वह इस बात को प्रमाणित करता है कि इनका नेतृत्व सक्षम नहीं है योग्य नहीं है जो हमने पहले भी यह कहा था इसे इन्होंने प्रमाणित प्रमाणित किया है, रणधीर शर्मा ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद प्रदेश कांग्रेस में कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जिसे कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में मैदान में उतारा जा सके, उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी पूरी तरह से चरम पर है और उपाध्यक्ष के द्वारा लगाए गए आरोप इस बात को सिद्ध करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और आने वाले समय में प्रदेश में फिर से भाजपा रिपीट मिशन करेगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से सतारूढ़ होगी, रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मंडी में एक लाख से ज्यादा युवा इकट्ठे होंगे और देश के प्रधानमंत्री मंडी में युवा सम्मेलन के जरिए प्रदेश में विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी करेंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।