मतदान के समय EVM के साथ फोटो व वीडियो शेयर करने वालों पर कसेगा शिकंजा, थाने में पहुंचा मामला

देहरा: उपमंडल देहरा के तहत चुनावों में मतदान के दिन किसी व्यक्ति ने अपने मत डालने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दी। यह वीडियो खूब वायरल हो गई। लिहाजा अब इंटरनेट मीडिया में आई वीडियो को लेकर प्रशासन ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत पत्र देहरा डीएसपी को लिखा है। जिसमें  व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।

कायदे से चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। मतदाता मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक नहीं ले जा सकते थे। ऐसे में जिस भी मतदान केंद्र में यह मोबाइल फोन भीतर गया उसकी भी पड़ताल की जाएगी। ऐसे में पुलिस मामले की तफ्तीश करेगी और वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने वाले तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : MCM DAV कॉलेज में अंतर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुभारंभ

एसडीएम देहरा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संकल्प गौतम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति देहरा के किसी प्रत्याशी को वोट कर रहा है। उसने नियम की अवहेलना करते हुए उक्त वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित कर दिया है।

संकल्प गौतम ने बताया की उक्त बूथ पर तैनात कर्मचारियों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं। वहीं एक लिखित शिकायत पुलिस थाना देहरा में दे दी है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। पड़ताल के बाद आगामी कार्रवाई कानून के तहत होगी।

संवाददाताः ब्यूरो देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।