पीएम के दौरे से पहले मनाली में गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरामद

उज्जवल हिमाचल मंडी/मनाली
पीएम नरेंद्र मोदी के प्रदेश के मनाली में प्रस्तावित दौरे से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने एक गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरामद किए हैं। गाड़ी पर पायलट लिखा हुआ था, इस कारण पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो अंदर बैठे लोगों ने तीन हथियार बरामद किए। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी तीन अक्तूबर को मनाली पहुंच रहे हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। वीआइपी और वीवीआइपी की मूवमेंट चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रधानमंत्री से पहले मनाली पहुंचेंगे। इस बीच गाड़ी से तीन हथियार बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने दबोचे चार लोग

पुलिस ने प्रीणी में नाकाबंदी के दौरान एक नामी उद्योगपति की गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने गाड़ी में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं, जबकि एक अवैध है। ये रिवाल्वर हरियाणा में बने हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं। ऐसे में हथियार को दूसरे राज्य में ले जाना अपराध है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रीणी में वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कामयाबी पाई है। सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में तलाशी के लिए अभियान चला दिया है। 33 वर्षीय संदीप सिंह निवासी पोखंरी खेड़ी डाकघर रामराई जिला जींद हरियाणा गाड़ी चला रहा था। इसके अलावा 37 वर्षीय बलजीत सिंह निवासी डाहोला अलेवा तहसील व जिला जींद हरियाणा, 38 वर्षीय सुभाष शर्मा निवासी जोगिंद्रनगर झांसी रोड हरियाणा, 40 वर्षीय जरनेल सिंह निवासी शीतलपुरी कॉलोनी नखाणा रोड जींद हरियाणा, 35 वर्षीय दयानंद निवासी डाहोला अलेवा जिला जींद गाड़ी में सवार थे। बलजीत, जरनेल सिंह और सुभाष के पास रिवाल्वर पाए गए व 12/12 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।