जिला में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। मंडी जिला पुलिस के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में नए साल में अब तक मात्र 12 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करी के 14 मामले दर्ज किए गए है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि नए साल में अब तक एनडीपीएस एक्ट के कुल 14 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 11.75 किलोग्राम चरस और 45 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। उन्होने बताया कि इन सभी मामलों में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और जिन केसों में बड़ी रिकवरी हुई है उन मामलों में पुलिस फाईनैशियल इन्वैस्टीगेशन की प्रक्रिया अम्ल में ला रही है। आशीष शर्मा ने कहा कि  नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और नशा माफिया पर नकेल कसी जाएगी।