टाइटन आई प्लस ने मारंडा में उतारी स्टाइलिश चश्मों की नई रेंज, खोला नया शोरूम

Titan Eye Plus launched a new range of stylish glasses in Kangra, opened a new showroom
टाइटन आई प्लस में कांगड़ा में उतारी स्टाइलिश चश्मों की नई रेंज, खोला नया शोरूम

पालमपुरः- अब ब्रांडेड चश्मे और लेंस भी आम ग्राहकों की पहुंच में है। स्टाइलिश चश्मा चेहरे की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाइटन आई प्लस ने शुक्रवार को पालमपुर के मारंडा में अपने नए शोरूम की ग्रेंड ओपनिंग की है।

जिसका शुभारंभ पालमपुर के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ स्टेट टैक्स एंड एक्साइज नॉर्थ जोन एनफोर्समेंट रविंदर कुमार ने किया। इस अवसर पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल विशेष रूप से शिरकत की।

इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ स्टेट टैक्स एंड एक्साइज नॉर्थ जोन एनफोर्समेंट रविंदर कुमार ने शोरूम के मालिक सीए पार्थ अरोड़ा को बधाई दी और उन्होंने कहा कि ऐसे आउटलेट शहर में खुलने से युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें। वहीं, लॉन्चिग के मौके पर शोरूम के मालिक सीए पार्थ ने कहा कि कंपनी ने पालमपुर में अपने रिटेल नेटवर्क विस्तार पर फोकस किया है।

यह भी पढ़ें : 16 दिनों से चल रहे रोजगार मेले का आज समापन, 1340 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस शोरूम में विश्वस्तरीय सेवा के साथ वर्ल्ड क्लास चश्मों को उपलब्ध कराया जाएगा। आईवियर के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते टाइटेन आई प्लस आम जन-मानस में आंखों की देखभाल कैसे रखें, यह जागरूकता बढ़ा रहा है। इस नए स्टोर में फ्रेम, सनग्लासेस और कॉन्टेक्ट लेंस में ब्रांड्स और इंटरनेशनल ब्रांड्स की कम्पलीट रेंज मिलेगी।

फिटिंग लैब और कॉन्टेक्ट लेंस भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ आईज टैस्टिंग को विशेष प्रावधान होगा। उन्होंने ने कहा कि इस शोरूम में फास्ट्रैक, रे-बैक, वोग, अरमानी, स्टेपर जैसे कई ब्रांडेड कंपनियों के सनग्लासेस की रेंज उपलब्ध है।

ये लेंस प्लास्टिक से बनाए गए है, खरोंच रोधी व लाइट वेट होने के साथ ही इस पर एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग की गई है। उन्होंने बताया कि आम ग्राहकों को सस्ती कीमत पर बेहतर फ्रेम और अच्छी गुणवत्ता वाले लेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कंपनी ने यह पहल की है।

उन्होंने कहा कि ग्राहक अब गुणवत्ता को लेकर जागरूक है। इसीलिए कंपनी का ग्राहकों के लिए सीधा आऊटलेट है। युवाओं के लिए नए कलेक्शन के साथ कई रंगों के चश्में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अब ब्रांडेड चश्में खरीदने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पडे़गा और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
संवाददाता :- गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।