शिमला में कुल 58,5175 मतदाता: आदित्य नेगी

Total 58,5175 voters in Shimla: Aditya Negi
लोकतंत्र के सफल आयोजन के लिए हम सभी को आगे आकर मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए:DC

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 58,5175 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 585175 मतदाताओं में से 60- चौपाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 81,222 61- ठियोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85,719, 62- कुसुंपटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 66,822, 63- शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48,503, 64- शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 77,773, 65- जुब्बल कोटखाई विधानसभा चुनाव में 73,190, 66- रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76,994 एवं 67 रोहड़ू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 74,952 मतदाता है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा का संकल्प पत्र मात्र एक जुमलाः चन्द्र कुमार

उन्होंने जिला के मतदाताओं से इस विधानसभा चुनाव- 2022 में अपने मत के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। लोकतंत्र के सफल आयोजन के लिए हम सभी को आगे आकर मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।