बर्फबारी के कारण ठंड व ऑक्‍सीजन की कमी से पर्यटक की गई जान

उज्जवल हिमाचल। मनाली

हिमाचल प्रदेश में जैसे ही इस सीजन की बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। मैदानों से आए पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए उपरी पहाड़ी इलाकों को रूख कर रहे है। बर्फबारी के कारण अक्सीजन की कमी भी हो जाती हैं जिसके कारण पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हैसी ही एक स्थिति में एक राहगीर की मौत हो गई जिसकी बजह आक्सीजन की कमी थी। यह पर्यटक लेह से मनाली आ रहा था और सरचू के पास उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 67 वर्षीय संजीव कुमार सिन्हा पुत्र पीएन सिन्हा निवासी महात्मा गांधी ब्यास पार्क भागना इंटरनेशनल होटल जगदीशपुर थाना आदमपुर भागलपुर बिहार के रूप में हुई है।

यह भी पढे़ः- ज्योति हत्या मामला में जांच में सुस्ती और दोषियों को पकड़ने में हो रही देरी : कुशाल भारद्वाज

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिक ऊंचाई वाले स्थान में आक्सीजन की कमी व ठंड के कारण पर्यटक की मौत हुई है। रविवार को पर्यटक की हालत खराब होती देख पुलिस ने उसे आर्मी के ट्रांजिट कैंप में भर्ती करवाया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया मृतक के स्‍वजनों से संपर्क किया जा रहा है। बर्फबारी थमते ही शव केलंग लाया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद स्‍वजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी मानव वर्मा ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे लेह व काजा मार्ग पर सफर न करें और पुलिस से सही जानकारी मिलने के बाद ही सफर पर निकलें। प्रदेश में आज सोमवार को भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्राें का रुख करना पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेः- तेज रफ्तार कार ने पैदल राहगीर को रौंदा

आपको बता दें कि लाहुल स्पीति प्रशासन ने दो दिन पहले ही मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए एडवायजरी जारी कर लेह व काजा मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी थी। हालांकि मनाली की ओर से लाहुल स्पीति पुलिस ने आर्मी और आपातकाल में जाने वाले वाहनों को ही दारचा से आगे भेजा। लेकिन लेह की ओर से कुछ पर्यटक सरचू में फंसे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी अस्थायी चौकी सरचू से हटा ली है। लेकिन आर्मी का ट्रांजिट कैंप अभी भी राहगीरों के लिए सहारा बना हुआ है।