ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर लगने जा रहे आधुनिक कैमरे

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

भविष्य में यदि आप ट्रैफिक सिग्नल लाइट को जंप करेंगे, तो अब ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख से बच नहीं पाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर आधुनिक कैमरे लगने जा रहे हैं, जिसमें ट्रैफिक सिग्नल लाइट को जंप करने वाले वाहन चालक की तस्वीर खींच जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर उसके मालिक के मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा। वाहन मालिक का नंबर ट्रैफिक पुलिस आरटीओ कार्यालय के रिकार्ड से लेंगे। वाहन मालिक को अपना फोन नंबर वाहन के पंजीकरण के दौरान आरटीओ कार्यालय में जमा करवाने के दौरान देना होता है।

यातायात पुलिस का मानना है कि इस योजना के लागू होने के बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक ढंग से सुचारू होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्ती की जाएगी। अकसर यह देखा जाता है कि वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर बेरोक-टोक सिग्नल लाइट को जंप कर देते है, जिसके कई बाद घातक सड़क हादसे भी हो जाते हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिग्नल ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर लगेंगे कैमरे: एसएसपी ट्रैफिक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगेंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय से होगी।

जैसे कोई वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल लाइट को जंप करेगा, तो उसकी तस्वीर खींच ली जाएगी। तस्वीर के आधार पर ट्रैफिक कर्मी वाहन के मालिक के बारे में जानकारी जुटाकर उसे मोबाइल फोन पर चालान भेज देगा। वाहन चालक को चालान को 7 दिनों के अंदर उसे एसएसपी ट्रैफिक के कार्यालय में आकर भुगतना होगा।