स्यांज में दर्दनाक हादसा….! बाईक सवार की गई जान

पुल के पास पैराफिट होते तो बच जाती देविंदर की जान

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर के स्यांज में देर सांय एक बाईक सवार की पुल से नीचे गिर जाने से मौके पर जान चली गईहै। बाईक सवार की पहचान देविंदर कुमार (इंदु) 30 पुत्र हरि सिंह निवासी घरटाही स्यांज जिला मण्डी मंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर देविंदर कुमार स्यांज बाजार से अपने घर घरटाही अपनी बुलेट बाईक पर जा रहा था लेकिन जैसे ही वह स्यांज के साथ बने नए पुल के पास पहुंचा कि वह पुल के साथ बने डंगे से करीब 30 फिट नीचे खड़ में जा गिरा।

 

ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की खबर मिली तो हादसे की ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से देविंदर कुमार (इंदु) को खड़ से बाहर निकाला व उसे तुरंत सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का लोकनिर्माण विभाग के प्रति कड़ा आक्रोश है ग्रामीणों ने बताया कि यदि वहां पर पैराफिट होते तो यह हादसा न होता।

 

उल्लेखनीय है कि पुल के पास एक भी पैराफिट नही है जिस कारण यहां पर ऐसे दर्जनों हादसे हो सकते है लेकिन विभाग सुस्त रवैया अपनाए हुए है।  घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी मण्डी देव राज ने बताया कि सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी व हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व अगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें