पुराना कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, गई जान

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पड़ते पुराना कांगड़ा में आज एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में माैत हाेने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के आनुसार आज शाम एक व्यक्ति को जो की शाम की सैर करने निकला था, को टैंपाें ने बैक करते हुए टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनू भला (40) निवासी वार्ज-7 सुरंग वाली गली कांगड़ा आज शाम सैर पर गया और वहां एक टैपाें बैक हाे रहा था उसे टक्कर मार दी। जिस पर वह गंभीर रुप से घायल हाे गया। उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, वहां पर डाक्टाराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने शव को टाडा के शव ग्रह में रख कर आगे की छानबीन शुरू करती है। मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा पुलिस ने धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन दी है।

यह भी पढ़ेंः भविष्य को आकार देने में शिक्षा निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आज शाम काे पुराना कांगड़ा गैस एजेंसी के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की माैत हाेने का मामला सामने आया है। उन्हाेंने की इंडेन गैस एजेंसी का एक टैंपाे जाे कि बैक आ रहा था और उसके पीछे सैर पर जा रहे व्यक्ति साेनू भल्ला के ऊपर जा चढ़ा, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हाे गया था, उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डाक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने टैपाें चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें