गगरेट हादसा: पुलिसकर्मियों की मौत मामले में संदेह के आधार पर ट्रक बरामद

एमसी शर्मा। नादौन

गगरेट होशयापुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे में मारे गए तीन पुलिसकर्मियों के मामले में संदेह के आधार पर नादौन के जलाडी़ गांव में एक ट्रक को बरामद किया गया है। वहीं, ट्रक चालक को रात के समय ही गगरेट पुलिस अपने साथ ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार गगरेट के निकट यह हादसा रात करीब 10 बजे उस समय हुआ जब तीनों पुलिस जवान भोजन के बाद वहां लगाए गए अस्थाई नाके की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों ट्रक के नीचे कुचले गए।

दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे कर्मी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बड़े वाहनों को संदिग्ध माना गया, इन्हीं वाहनों में नादौन में बरामद ट्रक भी शामिल है।

रात को ही पुलिस ने इस ट्रक को जलाडी़ गांव में एक ढाबे के बाहर खड़ा देखा, उस समय ट्रक चालक भी वहीं था जिसे संदेह के आधार पर दबोच कर गगरेट पुलिस अपने साथ ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि गगरेट पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जिसमें नादौन पुलिस के सहयोग से इसे अंजाम दिया गया।