हल्दी का तेल त्वचा से लेकर जोड़ों के दर्द में दिलाता है राहत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क…

हल्दी हर घर में आसानी से मिल जाती है। ये हर भारतीय रसोई में प्रमुखता से प्रयोग किया जाने वाला मसाला है। हल्दी में कई गुणकारी तत्व होते हैं, जिनके बारे में सभी जानते हैं। लेकिन जितनी गुणकारी हल्दी होती है उतना ही हल्दी का तेल भी लाभदायक होता है। हल्दी के तेल का प्रयोग कई तरह से लाभदायक हो सकता है। त्वचा संबंधी परेशानियां हों या जोड़ों का दर्द हल्दी का तेल आराम पहुंचाता है। हल्दी के तेल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रुप में किया जाता है।

जिस तरह से हल्दी लगाने से त्वचा में निखार आता है उसी तरह से हल्दी का तेल भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। इससे त्वचा मुलायम बनती है। ये हमें कील-मुहांसों की समस्या से भी बचाता है, जिससे स्किन बेदाग बनती है। हल्दी का तेल त्वचा में होने वाले फंगल इंफेक्शन को भी रोकता है। हल्दी के तेल का प्रयोग करने से शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है। बेहतर रक्त संचार की वजह से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है और शरीर के संपर्क में आने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में शरीर सक्षम बनता है। हल्दी का तेल जोड़ों के दर्द में आराम दिलाता है। इसमें उपस्थित तत्व कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं, इसलिए चोट के दर्द में भी हल्दी के तेल की मसाज करने पर लाभ मिलता है। ये न सिर्फ कोशिकाओं के अंदर से रिपेयर करता है बल्कि हड्डियों और जोड़ों को मजबूत भी बनाता है।