सेक्रेड सोल कैंब्रिज स्कूल में दो दिवसीय टीचर्स हेरिटेज एजुकेशन वर्कशॉप का आयोजन

Two day Teachers Heritage Education Workshop organized at Sacred Soul Cambridge School

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज 6 व 7 अप्रैल को सुबह सेक्रेड सोल कैंब्रिज स्कूल रोड नूरपुर में दो दिवसीय टीचर्स हेरिटेज एजुकेशन वर्कशॉप (Teachers Heritage Education Workshop) का आयोजन कर रहा है। जिसमें एक दिन विरासत स्थल पर सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा। यह जानकारी इंटेक के प्रदेश संयोजक व पूर्व महिला आयोग अध्यक्षा मालविका पठानिया ने जसूर में कल मीडिया के दी।

मालविका पठानियां ने कहा कि यह केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के सौजन्य से उपमंडल नूरपुर में अपनी तरह की पहली कार्यशाला है। इस कार्यशाला मे शिक्षको को अपनी विरासत व विरासत स्थलों पर उकेरी चित्रकला के सरंक्षण व संवर्धन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेः नगर निगम को लेकर फैसला रिजर्वः जैन


स्कूलों में बच्चे अपनी समृद्ध विरासत के बारे में विस्तार से जाने व उस पर गर्व कर सके। बताया कि इस कार्यशाला मे उपमंडल नूरपुर के कई सरकारी व निजी सरकारी स्कूल भाग ले रहे हैं तथा इस कार्यशाला का उद्घाटन नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह द्वारा किया जाएगा। इस कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र नूरपुर भाजपा के विधायक रणवीर सिहं निक्का द्वारा सौंपे जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।