नए विधायकों की शिमला विधानसभा में दो दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न

Two day training of new MLAs completed in Shimla Assembly
नए विधायकों की शिमला विधानसभा में दो दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश 14वीं विधानसभा में पहली बार चुनाव जीत कर आए 23 विधायकों के लिए आयोजित दो दिन का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में पार्लियामेंट रिसर्च स्टडीज की टीम द्वारा विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधायकों को संबोधित किया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधायकों को संसदीय प्रक्रिया और संवैधानिक विषयों पर, नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है। विधायक के लिए समय की सीमा अवधि में अपनी बात को रखना, ऑनलाइन कामकाज निपटाना और उसे प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना जरुरी है, इसके लिए दो दिन का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नए विधायकों के लिए काफी कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़ेंः जेएनवी पपरोला में कक्षा 6 में प्रवेश की तारीख बढ़ी

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार विधानसभा में 23 नए विधायक पहली बार चुनकर आए है जबकि 3 विधायक उपचुनावों में जीतकर आये हैं। ऐसे मे आयोजित प्रशिक्षण उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।