राजधानी में दो बदमाशों ने स्कूली छात्रा पर दिनदहाड़े फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

Two miscreants threw acid on a schoolgirl in the capital, accused arrested
राजधानी में दो बदमाशों ने स्कूली छात्रा पर दिनदहाड़े फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूली छात्रा पर तेजाब फैंकने का मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है। जिसमें एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर तेजाब फैंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन अरोड़ा (20) हर्षित अग्रवाल (19) उर्फ हनी और वीरेंद्र सिंह (22) उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला है कि आरोपी ने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तेजाब खरीदा था।

पुलिस ने बताया कि मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक लडक़ी पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में पुलिस को सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल मिली थी। बताया गया कि एक 17 वर्षीय किशोरी पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया।

यह भी पढ़ेंः विद्युत उपमंडल नादौन में दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

पुलिस टीमें तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंचीं और पता चला कि सुबह करीब साढ़े सात बजे 12वीं की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। क्षेत्र के रामा पार्क इलाके के वर्मा चौक पर एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने लडक़ी पर तेजाब फेंक दिया।

पुलिस ने गवाहों और स्थानीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी व्यक्तियों की पहचान की और घटना के कुछ घंटों के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपी सचिन पीड़िता को जानता था और इस साल सितंबर तक दोनों के बीच दोस्ताना संबंध थे।

यह भी पढ़ेंः टीवी की गोपी बहू ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी

उसके बाद उनमें अनबन हो गई। वारदात के वक्त मोटरसाइकिल आरोपी हर्षित चला रहा था। वीरेंद्र ने इनकी मदद की। पुलिस ने कहा कि लडक़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हमले में वह आठ प्रतिशत जल गई है। मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

तेजाब हमले की घटना पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि देश की राजधानी में दो बदमाशों ने एक लडक़ी पर दिनदहाड़े तेजाब फेंका और भाग गए, क्या किसी को कानून का डर है। तेजाब प्रतिबंधित क्यों नहीं होता।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।