ब्यास नदी में डूबे दो स्कूली छात्र, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Two school students drowned in Beas river, no clue found yet
ब्यास नदी में डूबे दो स्कूली छात्र, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

देहरा:- देहरा में बुधवार देर शाम ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवा डूब गए। दोनों युवा स्कूली छात्र बताए जा रहे हैं, जो घर से दशहरा उत्सव देखने के बहाने निकले थे। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी देहरा विशाल वर्मा के नेतृत्व में देहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कर दी थी, हालांकि उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

युवकों की पहचान नैहरनपुखर के 17 वषीय राहुल पुत्र विजय कुमार और देहरा के वार्ड नंबर-7 राजगढ़ के 18 साल के साहिल कुटियाल पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है।

यह खबर पढ़ेंः- चक्की पुल पर सरकारी आदेशों की उड़ाई जा रही सरेआम धज्जियां

राहुल का पिता मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा था, जबकि उसकी मां का पहले ही देहांत हो चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ देहरा में दशहरे का मेला देखने गए थे और देर शाम देहरा ब्यास नदी पुल के साथ ही नहाने उतर गए।

वहां लोगों ने उन्हें डूबते देखा, तो पुलिस को खबर दी। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और छानबीन की जा रही है।
देहरा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।