U.P. के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

U.P. Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav passed away, breathed his last in Medanta Hospital
U.P. के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश:- U.P. के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था।

मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं। इस दौरान रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव और धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के कई सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मेदांता हॉस्पिटल पहुंचने लगे हैं। अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है।

यह भी पढ़ेंः- श्रेयस अय्यर और इशान किशन की साझेदारी से जीती टीम इंडिया

मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश भर के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने ट्विवटर पर लिखा है कि, ‘मेरे आदरणीय पिता और सबके नेता नहीं रहे – अखिलेश यादव।

मुलायम सिंह यादव 82 वर्ष वर्ष थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।