इस खिलाड़ी के क्राेध से अंपायर ने बदल लिया अपना फैसला

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। मंगलवार को खेले गए इस मैच के दौरान एक अजीब चीज देखने को मिली। अंपायर ने अपना हाथ वाइड के लिए फैलाते-फैलाते फैसला बदलने का फैसला लिया। इसके पीछे की वजह चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का गुस्सा माना जा सकता है। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की। 7 मैच खेलने के बाद 5 में हार झेल चुके चेन्नई की टीम के लिए यह राहत भरी जीत रही।

धौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शेन वॉटसन के 42 और अंबाती रायुडू के 41 रन की बदौलत 6 विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर का कोटा पूरा होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई। मैच में चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की और आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ पहले फेज में मिली हार का बदला चुकता करने के साथ की।

19वें ओवर में अंपायर पॉल रेफल ने गेंद फेंके जाने के बाद अपनी बाहें खेलकर इसे वाइड देने का मन बनाया था, लेकिन ऐसा नहीं किया। वो हाथ फैलाते फैलाते आधे में ही रुक गए। इसके पीछे विकेट के पीछे मौजूद चेन्नई के कप्तान धौनी का गुस्सा माना जा रहा है। जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अंपायर रफेल वाइड देने के लिए हाथ फैलाने वाले थे, तभी धौनी ने गुस्स से चिल्लाते हुए कुछ कहा और अंपायर ने हाथ को आधे रास्ते में ही रोक लिए।

इस एक मौके पर चेन्नई के कप्तान धौनी के साथ-साथ हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को भी दिखाया गया। जब कैमरे के सामने वार्नर को दिखाया गया तो वह भी इस बात पर भड़के नजर आए। डग आउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान को अंपायर के हाथ फैलाते फैलाते वाइड का इशारा ना देने पर हैरानी हुई।