भरमाड़ में हुआ अंडर -19 टूर्नामेंट का शुभारंभ

ज्वाली ब्लाक के जोनल टूर्नामेंट के लिए 35 स्कूलों के 530 लड़कों ने भाग लिया

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत ज्वाली ब्लाक की जोनल टूर्नामेंट का शुभारंभ भरमाड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हुआ। जिसमें इसी स्कूल से पढ़े नौजवान पूर्व जिला पार्षद सुनील कुमार डिंपल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि का स्कूल पहुंचने पर रिबन कटवा कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार चंद कपूर ने मुख्यातिथि सुनील कुमार डिंपल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि सुनील कुमार ने बच्चों की खेलों के लिए प्रधानाचार्य को 11000 रूपये दिए। जिस पर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्कूल के स्टाफ ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। मुख्यातिथि ने प्रधानाचार्य के साथ पहले झंडा लहराने की रस्म अदा की तदोपरांत ज्योति प्रजल्लित करके खेलों को खेलने की अनुमति दी। स्कूल के इस कार्यक्रम में स्कूल की लड़कियों की ओर से देश भक्ति, सांस्कृतिक, पंजाबी, पहाड़ी, हरियाणवी गीतों पर डांस भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: संयुक्त किसान मंच ने यूनिवर्सल कार्टन पर सरकार के फैसले का किया स्वागत

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार चंद कपूर ने कहा कि खेल से बच्चे अनुशासन सीखते है और उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों के महत्व को समझाया उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों के शरीर का विकास होता है और दिमागी विकास भी बढ़ता है । भाईचारे की भावना बढ़ती है ।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें