बहुत हुआ इंतजार, अब ताे नाैकरी दे दाे सरकार : संघ

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने कांगड़ा में बैठक कर जताया राेष

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश आज कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में एक बैठक की गई। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया और इसमें यह निर्णय लिए गए कि आज तक हम बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के बारे में सरकार ने कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया, जब 7 अक्तूबर, 2018 को हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ने यह घोषणा की थी कि “मैं 2000 पीटीआई की भर्ती करूंगा”। इस घाेषणा के बारे में आज तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, जब भी हम मुख्यमंत्री से मिले, तो उन्होंने हमें आश्वासन ही दिए।

  • मुख्यमंत्री कर चुके हैं घाेषणा, लेकिन आज तक नहीं भरे गए खाली पद
  • कहा, जल्द भरे जाएं बैकलॉग के खाली पद

हम सरकार से यह पूछना चाहते हैं कि हमें आश्वासन दिए जाते हैं और बाकी सभी पदाें को भरा जाता है। जैसे कि शास्त्री, टीजीटी व जेबीटी की, तो क्या हमारे लिए ही सरकार के पास धन नहीं है। आज हम बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की यह स्थिति बन चुकी है कि हमारा भविष्य अंधकार में चला गया है।

इसके साथ ही हमारे बच्चों का भविष्य भी अंधकार में चला गया है। आज बहुत से बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की उम्र जो है, वह लगभग 45 से पार हो चुकी है। हम सभी बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की यह सरकार से मांग है कि जल्दी से जल्दी पीटीआई की 2000 पदों को भरा जाए और साथ में बैकलॉग की जो पोस्टखाली पड़ी हुई है, उन्हें भी जल्दी से जल्दी भरा जाए।