भाजपा सरकार के निर्णय को रिव्यू करना है दुर्भाग्यपूर्ण!

Unfortunate to review the decision of the BJP government!

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रदेश में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा भाजपा सरकार के निर्णयों को रिव्यू करने के आदेश से मचा बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में राकेश जंवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बदले की राजनीति के तहत कार्य करने के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ेंः मंड़ी के जंजैहली में छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर किया हमला,FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक अप्रैल 2022 के बाद भाजपा सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को रिव्यू करने का निर्णय लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में निर्णय लिए गए हैं।

राकेश जंवाल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में प्रदेश सरकार द्वारा सुंदरनगर या प्रदेश में किसी भी कार्यालय, संस्थान या उद्योग को बंद करने का प्रयास किया गया तो भाजपा आंदोलन करने के साथ-साथ उच्च न्यायालय में भी मामला उठाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज