प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर लाभार्थियों के साथ चर्चा करेंगे।

वहीं वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के जरिये सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. वहीं बिलासपुर जिला में भी चिन्हित 08 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जहाँ 100 लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के इस संवाद कार्यक्रम में बिलासपुर के ओयल गांव की रहने वाली कृष्णा देवी भी अपने विचार रखेगी।

गौरतलब है कि कृष्णा देवी बीपीएल धारक है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कृष्णा देवी व उनके पति धनीराम मुफ्त गेंहू व चावल का लाभ भी ले रहे है। वहीं, पहली बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत करने को लेकर कृष्णा देवी काफी उत्साहित है और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है।