POK से विस्थापित होकर कांगड़ा में बसे हिंदुओं को मिलेगें उनके अधिकार: अरुण चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज़ादी से सात दशक बीत जाने के बाद पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर से विस्थापित होकर ज़िला कांगड़ा में बसने वाले लोगों को उनके अधिकार व अन्य फ़ायदे दिलवाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर विस्थापित सेवा समिति द्वारा कल से गगल के राधा कृष्ण मंदिर में 25 सितंबर से 28 सितंबर तक चार दिन का एक कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर सेवा समिति के सदस्य अरुण चौंधरी,अरुण खन्ना, दीपक कपूर व कांगड़ा समिति से सदस्य पंकज ओवराय, दविन्द्र कोहली, राकेश वोहरा ने बताया उक्त कैम्प में जो व्यक्ति 70 वर्ष पूर्व पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर से विस्थापित होकर हिमाचल में बस गए थे उन सबका रजिस्ट्रेशन करके उनका डोमिसाइल बनवाना तथा उन सबको वो सब अधिकार व फ़ायदे दिलवाना जो जम्मू कश्मीर में रह रहे पाक अधिकृत विस्थापितों को मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस कैम्प में 25 -26 सितंबर को कांगड़ा व शाहपुर सवडिविज़न के तहत आने वाले क्षेत्र जैसे गंगल,मटौर, घुरकड़ी, विरता, कांगड़ा, पुराना कांगड़ा,         शाहपुर,रैत के लोगों का पंजीकरण व डोमोसाइल बनाए जाएगे।

इसके इलावा 27-28 सितंबर को धर्मशाला, नगरोटा, पालमपुर, बैजनाथ सवडिविज़न के तहत आने चैतडू, धर्मशाला, योल, नरवाना,नगरोटा,पालपमपुर, पपरोला के इलावा इन सव डिविज़न के तहत आने वाले अन्य स्थानों में भी कोई विस्थापित परिवार है तो वे कभी भी इस चार दिनों में आ सकता है। समिति से सदस्य अरुण चौधरी ने बताया कि इस तरह के आयोजन हिमाचल के अन्य स्थानों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्य में भी आयोजित किए जा रहे हैं।