Unlock-4: स्कूल-कॉलेज खोलने पर क्या फैसला लेगी सरकार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अनलॉक 4 में सरकार द्वारा मेट्रो ट्रेन सेवाओं को परिचालन की अनुमति दिए जाने की संभावना है, लेकिन स्कूलों और कॉलेजों पर संशय बरकरार है। बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी। इन दिनों सोशल मीडिया और तमाम मीडिया रिपोट्र्स में एक सितंबर से स्कूल खोले जाने की बात कही जा रही है। अभी तक यह सिर्फ कयास ही है कि एक सितंबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं। इस बारे में अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे लेकिन इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमति दी जाए या नहीं।

एक अन्य अधिकारी का कहना था कि थिएटर्स को एक सितंबर से खुलने की अनुमति देने की संभावना करीब-करीब नहीं है, क्योंकि फिल्मकारों या थिएटर्स मालिकों के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए अपना कारोबारी काम करना वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा।

अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार केवल प्रतिबंधित गतिविधियों का जिक्र करेगी, बाकी बहाल हो सकते हैं। अधिकारी के अनुसार राज्य सरकारें उन अतिरिक्त गतिविधियों पर अंतिम निर्णय ले सकती हैं जिन पर अनलॉक 4 के दौरान भी पाबंदी जारी रहे।